घरेलू मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने 'पिंक बॉल' का कैसे किया है सामना ?
भारत में अभी तक 12 डे नाइट मैच खेले गए हैं. जिसमें 21 शतक लगे हैं. शतकों के अलावा 2 दोहरे शतक भी लगे हैं.
हैदराबाद: कोलकाता में प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले डे नाइट मैच खेला जाना है जो 22 नवंबर को इतिहास रचने को तैयार है. जिसे लेकर ये चर्चा बनी हुई है कि किस तरह से भारतीय बल्लेबाज गुलाबी गेंद का सामना करते हैं.
भारत में अभी तक घर में 12 डे नाइट मैच खेले गए हैं. जिसमें 21 शतक लगे हैं. इसके अलावा, इस नए प्रारूप में बल्लेबाजों द्वारा 2 दोहरे शतक भी लगाए गए हैं.
2016 में, अभिनव मुकुंद ने पिंक गेंद से खेले गए मैच में इस फॉर्मेट का पहला शतक बनाया था ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. इंडिया ग्रीन के खिलाफ इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए अभिनव ने दूसरी पारी में 169 रन बनाए थे. जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने ज्यादा समय ना लगाते हुए इंडिया ब्लू के लिए खेलते हुए इंडिया ग्रीन के खिलाफ एक मैच में 166 रन बनाए और इंडिया रेड के खिलाफ फाइनल में दोहरा शतक (256 *) लगाया.