दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्चर पर बरसे होल्डिंग, कहा मेरी सहानुभूति नहीं - Old Trafford

माइकल होल्डिंग ने नेल्सन मंडेला का उदाहरण देते हुए जोफ्रा आर्चर को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने पर फटकार लगाई और कहा कि बड़े काम के लिए बलिदान देना होता है.

माइकल होल्डिंग
माइकल होल्डिंग

By

Published : Jul 16, 2020, 8:45 PM IST

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण आड़े हाथों लिया है. इसी कारण आर्चर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 से बाहर कर दिया गया.

होल्डिंग ने नेल्सन मंडेला का उदाहरण देते हुए आर्चर को लपेटे में लिया और कहा कि बड़े काम के लिए बलिदान देना होता है.

होल्डिंग ने कहा, "मुझे बिल्कुल भी सहानुभूति नहीं है. मैं समझ नहीं पाता की लोग वो क्यों नहीं करते जो जरूरी है. बलिदान की बात करें तो, नेल्सन मंडेला ने 27 साल एक छोटी से जेल में काटे थे और उन्होंने तो कुछ गलत किया भी नहीं था--- ये बलिदान होता है."

होल्डिंग ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल्स पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि ये और ज्यादा बेहतर होने चाहिए थे.

होल्डिंग ने कहा,"मैं ईसीबी से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. ये जो प्रोटोकॉल है, मैं समझता हूं कि होने चाहिए लेकिन वो और तर्कसंगत होने चाहिए थे."

माइकल होल्डिंग

उन्होंने कहा,"इंग्लैंड टीम बस में सफर क्यों नहीं कर रही? अगर उन्होंने पहले से ही सभी कोविड-19 टेस्ट पास कर लिए हैं और हर कोई साथ में है तो, उन्हें छह मैच और खेलने हैं और वो एक जगह से दूसरी जगह जा रही है, वो क्यों सभी एक बस में नहीं आ जाते."

उन्होंने कहा,"उन्हें कार में सफर करने की मंजूरी क्यों दी गई? लोगों को थोड़ा सोचने की जरूरत है."

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन भी आर्चर के रवैये से निराश हैं.

उन्होंने कहा, "ये कई कारणों से बेवकूफों वाली हरकत है. एक तो उससे उनकी जगह टीम में से चली गई. दूसरा इसने इंग्लैंड की रणनीति को गड़बड़ कर दिया. उनके लिए ये टेस्ट मैच काफी जरूरी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details