जोहान्सबर्ग: रीजा हेंड्रिक्स शनिवार से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले 3टीसी सॉलिडॉरिटी कप में किंगफिशर्स टीम के कप्तान होंगे. वो हेनरिक क्लासेन की जगह लेंगे.
इससे पहले, सॉलिडॉरिटी कप में किंगफिशर्स टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को करना था, लेकिन उनके परिवार में किसी सदस्य के निधन हो जाने के कारण रबाडा ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और फिर क्लासेन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
कप्तान को बदलने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करने का फैसला किया है.