दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: अमित को बहुत मिस करेगी DC, मिश्रा के चोटिल होकर IPL 2020 से बाहर होने पर बोले अश्विन - Dubai

आर अश्विन ने कहा ये टीम अमित को बहुत मिस करेगी, आईपीएल में वे लीजेंड हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि वो घर पर भी खुश रहें.

आर अश्विन
आर अश्विन

By

Published : Oct 6, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 5:28 PM IST

दुबई :दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दुबई में 59 रनों से हरा दिया जिसके बाद विजेता टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अमित मिश्रा की इंजरी के बारे में भी बात की.

देखिए वीडियो

गौरतलब है कि स्पिनर अमित मिश्रा अंगुली पर लगी चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं. इस पर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये टीम अमित को बहुत मिस करेगी, आईपीएल में वे लीजेंड हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि वो घर पर भी खुश रहें."

इसी के साथ उन्होंने टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो कमाल की प्रतिभा है और जब वो गेंद को बल्ले से मारता है तो बैट से बहुत प्यारी आवाज आती है. उन्होंने कहा, "पृथ्वी बहुत खास बल्लेबाज है."

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने ओपनिंग करते समय ढेरों चौके लगाए. पांचवें ओवर तक दोनों ने 50 रनों की पार्टनरशिप की थी.

अमित मिश्रा

दिल्ली ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 59 रनों से हरा दिया.

यह भी पढ़ें- VIDEO: ऐश ने नहीं किया फिंच को मांकडिंग आउट, TWEET कर दी ऐसी चेतावनी

दिल्ली ने अपने इन फॉर्म बल्लेबाजी क्रम के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए थे. उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली. बेंगलोर पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.

Last Updated : Oct 6, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details