दुबई :दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दुबई में 59 रनों से हरा दिया जिसके बाद विजेता टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अमित मिश्रा की इंजरी के बारे में भी बात की.
गौरतलब है कि स्पिनर अमित मिश्रा अंगुली पर लगी चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं. इस पर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये टीम अमित को बहुत मिस करेगी, आईपीएल में वे लीजेंड हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि वो घर पर भी खुश रहें."
इसी के साथ उन्होंने टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो कमाल की प्रतिभा है और जब वो गेंद को बल्ले से मारता है तो बैट से बहुत प्यारी आवाज आती है. उन्होंने कहा, "पृथ्वी बहुत खास बल्लेबाज है."