दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सगाई के बाद हार्दिक ने पहली बार तोड़ी 'कॉफी' विवाद पर चुप्पी, जानें क्या कहा - भारतीय क्रिकेट टीम

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले साल हुए 'कॉफी विद करन' शो में दिए गए बयानों के चलते हुए विवाद को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

hardik pandya
hardik pandya

By

Published : Jan 9, 2020, 9:57 AM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में नताशा स्टेंकोविक से सगाई की थी. पिछले साल वे विवाद चैट शो 'कॉफी विद करन' में हुए विवाद को लेकर बयान दिया है. इस शो पर हार्दिक के साथ केएल राहुल भी पहुंचे थे, दोनों ने महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं जिस कारण उन्हें कुछ मैचों से दूर कर दिया गया था.

गौरतलब है कि अब हार्दिक ने पहली बार इस विवाद को लेकर बात की है. उन्होंने कहा,"बतौर क्रिकेटर्स हमें नहीं पता था कि क्या होने वाला है. गेंद मेरे पाले में नहीं थी, वो किसी और के पाले में थी जहां उनको शॉट मारना था और वो एक ऐसी जगह होती है जहां आपको होने का मन नहीं करता."

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल
राहुल और हार्दिक की बातों के आधार पर काफी विवाद हुआ था जिस कारण ऑस्ट्रेलिया टूर से उनको वापस भारत बुला लिया गया था. उनको टीम से भी बाहर कर दिया गया था और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे.

यह भी पढ़ें- मसूरी में माही ने पत्नी और बेटी संग मनाई छुट्टियां, देखें खूबसूरत तस्वीरें

आपको बता दें कि हार्दिका के साल 2020 की शुरुआत बेहतरीन रही. उन्होंने दुबई में समुद्र के बीच नताशा से सगाई कर ली थी. हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल और पंखुरी भी नए साल का स्वागत करने के लिए उनके साथ दुबई गए थे.

क्रिकेट की बात करें तो इन दिनों वे टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वे इंडिया ए की ओर से खेलेंगे. वहीं, केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details