बड़ौदा : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों भले ही क्रिकेट से दूर हों लेकिन मैदान के बाहर रह कर भी वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी अपनी कथित गर्लफ्रेंड नताशा तो कभी जिम में पसीना बहाने के कारण वे खबरों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे काफी कूल जैकेट पहने दिख रहे हैं.
'कुंग फू पांड्या' ने पहनी अनोखी जैकेट, वायरल हुईं PICS - भारतीय क्रिकेट टीम
हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने एक खास जैकेट पहनी है. उस जैकेट पर 'कुंग फू पांड्या' लिखा है.
HARDIK PANDYA
आपको बता दें कि इससे पहले वे अपनी कथित सर्बियन प्रेमिका नताशा स्टैंकोविक को लेकर चर्चा में थे. नताशा ने हाल ही में कार में बैठ कर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसे लोगों ने कहा कि ये हार्दिक की कार है.