हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने प्रदर्शन से कमाल करते ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी उनके चर्चे अकसर होते रहते हैं. उन्होंने माना है कि उनके करियर में ऐसा दौर आया था, जब दूसरों की बातों का उनपर बहुत ज्यादा असर होता था.
हार्दिक ने कहा कि उन पर पहले दूसरों की बातों का बहुत असर होता था और परेशान हो जाते थे और तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनका काफी साथ दिया था. उन्होंने कहा, "मेरी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने एक बच्चे की तरह मुझे संभाला. मैने उनसे काफी कुछ सीखा है."
पंड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, "विराट, रोहित या रवि सर आपको खेल का ककहरा नहीं सिखाते. उन्होंने मुझे आजादी दी है. उन्होंने मुझे सुरक्षा का भाव दिया और यही वजह है कि मैं अपने फैसले खुद लेने लगा."