दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक जल्द चिकित्सकों से मिलने के लिए इंग्लैंड जाएंगे.

HARDIK

By

Published : Oct 1, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के अलावा लंबे समय तक टीम बाहर हो सकते हैं क्योंकि उनकी पीठ के निचले हिस्से में एक बार फिर दर्द शुरू हो गया है.

बीसीसीआई सूत्र के अनुसार चोट की समीक्षा के लिए हार्दिक जल्द चिकित्सकों से मिलने के लिए इंग्लैंड जाएंगे.

पिछले साल सितंबर में दुबई में खेले गए एशिया कप के दौरान उन्होंने पहली बार पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर होने वाले पांड्या टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण टाम से बाहर हो गए हैं.

हार्दिक पांड्या
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया हार्दिक इंग्लैंड जाने वाले हैं. वे उसी चिकित्सक से परामर्श लेंगे जिसने पहली बार उनके चोटिल होने के बाद इलाज किया था. वे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे हालांकि अभी ये पता नहीं है कि वे कितने समय के लिए टीम से बाहर रहेंगे.इसके बारे में उनके इंग्लैंड से वापस आने के बाद ही पता चलेगा.ऐसी भी चर्चा है कि हार्दिक को पीठ की सर्जरी करवानी पड़ सकती है जिससे वे लगभग 5 महीने टीम से बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़े- गंभीर का पाकिस्तान पर तंज, बोले- इतना कश्मीर-कश्मीर किया कि कराची भूल गए

बताया जा रहा है कि , 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर इसलिए रखा गया कि वे टीम संयोजन में फिट नहीं बैठे रहे थे. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा का टीम में भी नहीं है जिसकी कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे है.'

हार्दिक ने 11 टेस्ट मैचों में 17 विकेट लेने के साथ 532 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 54 एकदिवसीय मैचों में 937 रन बनाए हैं औऱ 54 विकेट भी चटकाए हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details