नई दिल्ली: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर चैट शो विवाद को याद किया है. जिसके कारण सिर्फ उनका ही नहीं उनकी टीम के साथी लोकेश राहुल का करियर भी अधर में लटक गया था.
इन दोनों को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच से वापस बुला लिया गया था. इन दोनों ने मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर के चैट शो पर महिलाओं को लेकर गलत टिप्पणी की थी.
हार्दिक ने बताया कि उन्होंने एक दूसरे से ब्रेक ले लिया था क्योंकि शो के बाद दबाव काफी बढ़ गया था. उन्होंने साथ ही कहा कि तब से उनकी और राहुल की दोस्ती काफी बढ़ गई है और अब वो भाई के समान हो गए हैं.
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हार्दिक ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा, "वो (राहुल) मेरे लिए भाई समान हैं. हम दोनों ने एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाया है और एक ही साथ बुरे दिन भी देखे हैं."उन्होंने कहा, "हां, हमने एक-दूसरे से एक महीने का ब्रेक ले लिया था क्योंकि उस समय दबाव काफी ज्यादा था लेकिन वो शख्स नहीं बदला."पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "हां, इसके बाद से वो थोड़ा और शांत हो गए हैं लेकिन हमारी दोस्ती पहले जैसी ही है. हमारी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ हो, हम एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं."हार्दिक ने साथ ही बताया कि उस समय के बाद वो किस तरह से बदले.उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा चतुर हो गया हूं, बस. मैंने अपनी जिंदगी में गलतियां की हैं और मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने उन्हें कबूल किया है. अगर मैं अपनी गलती नहीं मानता तो एक और टेलीविजन शो होता."दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, "इसी तरह अगर मैं क्रिकेट में अपनी गलती नहीं मानूंगा तो मैं वो गलती दोबारा दोहराऊंगा. मैं बस अपनी गलती मान के आगे बढ़ना चाहता हूं."उन्होंने कहा, "मेरे पिता को गालियां दी गईं. उन्होंने इंटरव्यू दिया और लोगों ने उनका मजाक बनाया. मुझे सबसे ज्यादा इस बात का बुरा लगा कि मेरे काम के कारण मेरे परिवार वालों को समस्या हुई और ये मुझे बर्दाश्त नहीं है."