हैदराबाद:भारत में कोरोनावायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी जिसके बाद कोरोनावायरस को हराने के लिए खेल जगत के कई स्टार्स ने दान दे कर अपना कर्तव्य निभाया है. गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, सुरेश रैना ने बड़ी रकम दान में दी जिसके बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपयों का दान देकर सभी का दिल जीत लिया. उनके ऐसा करने के बाद क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने उनकी तारीफ की है.
हर दिन कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कई लोगों की इस वजह से जान भी चली गई है. कोरोनावायरस पूरे देश में फैल रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा. सभी रिसर्चर्स और डॉक्टर्स इसको कंट्रोल करने में दिन रात लगे हुए हैं.
भारत में कोरोनावायरस दूसरे स्टेज पर है और किसी भी वक्त ये तीसरे स्टेज पर पहुंच सकता है. प्रधानमंत्री ने इस मुसीबत से देश को बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया था. ऐसे में अक्षय कुमार ने कोरोनावायरस को हराने के लिए 25 करोड़ रुपये दान कर दिए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर कहा है कि उनके ऐसा करने के बाद अक्षय ही उनके रियल लाइफ हीरो हैं.
हार्दिक ने लिखा- इसके बाद आप ही मेरे रियल लाइफ हीरो हो. सिर्फ और सिर्फ रिस्पेक्ट. वहीं, चहल ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर रीट्वीट कर हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया.
अक्षय ने ट्वीट लिखा था- ये वो वक्त है जब हमें अपने लोगों के लिए खड़े होना है. और हमें वो करना है जो हम कर सकता हैं. मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं पीएम केयर्स फंड में अपनी सेविंग में से 25 करोड़ रुपये की राशि दान दूंगा. जान बचाइए, जान है तो जहान है.