बड़ौदा :कोरोनावायरस महामारी के कारण खेल जगत की सभी प्रतियोगिताएं स्थगित या रद कर दी गई हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान लगभग सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रह रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इन दिनों घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
वे कभी अपनी मंगेतर नताशा के साथ वीडियो और तस्वीर पोस्ट करते हैं या फिर क्रिकेटर भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी के साथ. अब हार्दिक अपने भाई क्रुणाल के साथ टेबल टेनिस खेल रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और जो काफी पसंद भी किया जा रहा है.
क्रुणाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में में वे बिना रैकेट के अपने हाथों से टेबल टेनिस खेल रहे हैं. और वे टेबल के बजाए पलंग पर खेल रहे हैं.