हैदराबाद: भारतीय सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह का एक फ्लाइट के दौरान बैट चोरी हो गया. भज्जी ने हालांकि इसके लिए शिकायत की जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक ट्वीट कर प्लाइट कंपनी को इसकी जानकारी दी और उनसे उनके बैट की जानकारी के जुटाने के लिए कहा. जिसपर एयरलाइन की कंपनी ने उनको मदद करने का आश्वासन दिया.
हरभजन ने ट्वीट किया, "कल मैंने मुंबई से कोयम्बटूर के लिए इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट नंबर 6E 6313 में यात्रा की और मैंने पाया कि मेरे किट बैग से एक बैट गायब है!! मैं चाहता हूं कि इसके खिलाफ ऐक्शन लेकर अपराधी को ढूंढा जाए. किसी के सामान में जाकर उससे कुछ सामान उठाना चोरी है... प्लीज मदद करें'
हरभजन के ट्वीट के बाद एयरलाइन कंपनी ने उनको जवाब देते हुए कहा कि वो माफी मांगते है जो उनके साथ हुआ और वो कार्यवाही करेंगे.
एयरलाइन कंपनी ने कहा," मिस्टर सिंह ये जानकर दुख हुआ. हम इसकी तुरंत जांचकर आपसे जल्दी ही संपर्क करते हैं.'