दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस : अफरीदी कुछ इस तरह कर रहे जरूरतमंदों की सेवा, हरभजन ने TWEET करके की तारीफ - पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी

पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस के संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस बीमारी से बचने और जागरूक करने के लिए लोगों को जरूरी चीजें मुहैया करवा रहे हैं. उनके इस काम को देखकर हरभजन सिंह ने उनकी तारीफ की है.

Harbhajan
Harbhajan

By

Published : Mar 25, 2020, 2:20 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद खान अफरीदी ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कीटाणुनाशक सामग्री और भोजन वितरित किया है. भारत के स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके उनके द्वारा किया जा रहे इस काम की तारीफ की है.

हरभजन सिंह का ट्वीट

हरभजन सिंह ने किया ट्वीट

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ''मानवता के लिए महान कार्य. ईश्वर हम सभी पर कृपा करें. आपको और अधिक शक्ति. दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.

शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट

शाहिद अफरीदी का ट्वीट

इससे पहले मंगलवार को शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की. शाहिद ने लिखा, ''जरूरतमंदों की सेवा करते हुए तीसरा दिन, कीटाणुनाशक साबुन, सामग्री और भोजन के साथ-साथ एक शीट जिसमें कोरोना वायरस को रोकने के जरूरी बातें. घर पर रहने की सलाह भी दी.

फीफा के कोविड 19 के खिलाफ अभियान में शामिल होंगे छेत्री सहित 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारें

कोविड 19

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में तबाही मची है. दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 18,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस बीमारी से पीड़ित करीब 1,09,100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details