दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

39 के हुए माही, क्रिकेट दिग्गजों ने दी जन्मदिन की बधाई - महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को 39 साल के हो गए हैं. इस मौके पर क्रिकेट जगत धोनी को जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां दे रहा है.

By

Published : Jul 7, 2020, 2:17 PM IST

नई दिल्ली:क्रिकेट जगत भारत के दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां दे रहा है. धोनी मंगलवार को 39 साल के हो गए हैं.

भारत के महान कप्तानों में गिने जाने वाले धोनी को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर भी कहा जाता है. उन्हीं की कप्तानी में टीम ने टी-20 विश्व कप-2007 जीता और फिर 2011 में वनडे विश्व कप भी अपनी झोली में डाला वो भी 28 साल बाद.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी को बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं माही भाई. आपको अच्छे स्वास्थ और खुशी की कामना करता हूं."

टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने धोनी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "मेरे बिट्टू को चिट्टू की तरफ से जन्मदिन की बधाई. मेरे वो दोस्त जिसने मुझे एक अच्छा इंसान बनना सिखाया और बुरे समय में मेरे साथ खड़ा रहा."

एस. श्रीसंत ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो धोनी.. एक सच्चा कप्तान जिसने हमेशा आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया, एक भाई जो अपने भाइयों के साथ खड़ा रहा. आखिरी गेंद तक लड़ने वाला सच्चा योद्धा. मेरे साथ शानदार पल बिताने के लिए शुक्रिया. आपने जो भी सलाह दी उसे पसंद किया."

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "जिसका शांतचित्त, धैर्य लोगों को लगातार प्रेरित कर रहा है उस शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "पीढ़ी में एक बार ऐसा क्रिकेटर पैदा होता है जिससे पूरा देश जुड़ा होता है, उसे अपने परिवार का सदस्य समझता है. कुछ बहुत अपना सा लगता है. उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो कई लोगों के लिए दुनिया (धोनी-या) है. "

सुरेश रैना ने ट्वीट किया, "मेरे सबसे पसंदीदा कप्तानों, भाइयों और इंसानों में से एक धोनी को जन्मदिन की बधाई. ऐसा इंसान जो हमेशा अपने दिल और दिमाग से खेला हो। प्रेरित करने के लिए शुक्रिया धोनी भाई."

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धोनी को बधाई देते हुए लिखा, स्पोर्टस के लीजेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जन्मदिन की मुबारक माही भाई.

बीसीसीआई ने भी धोनी को बधाई देते हुए एक मोनटाच बनाया है जिसमें धोनी को छक्के मारते हुए दिखाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details