दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'Day: इस वजह से Mr. 360 डिग्री के नाम से मशहूर हैं एबी डीविलियर्स, आज तक सबसे तेज शतक का कायम रखा है रिकॉर्ड - एबीडी

एबी डीविलियर्स आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके बारे में खास बातें.

HAPPY BIRTHDAY
HAPPY BIRTHDAY

By

Published : Feb 17, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:31 PM IST

हैदराबाद :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. एबी डीविलियर्स का पूरा नाम अब्राहिम बेंजामिन डीविलियर्स है. डीविलियर्स को एबी, एबीडी और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है. एबीडी दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्हें दुनिया के हर कोने से प्यार मिलता है. भले ही उनको संन्यास लिए हुए दो साल हो गए हों लेकिन आज भी उनके बल्ले का जलवा सभी के जहन में जिंदा है. आईपीएल के कारण वे भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं.

देखिए वीडियो

मिस्टर 360 डिग्री पड़ा नाम

एबी का नाम मिस्टर 360 डिग्री पड़ा. वो इसलिए क्योंकि वे बल्लेबाजी करते हुए गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचाने की क्षमता रखता हैं. उनके इसी अंदाज के कारण एबी का नाम मिस्टर 360 डिग्री पड़ा है. क्रिकेट पंडितों का कहना है कि एबी की बल्लेबाजी टेकनीक्स का कोई तोड़ नहीं है.

एबी डीविलियर्स

कैसे मिली खेल से जुड़ने की प्रेरणा

एबी का जन्म साउथ अफ्रीका के वार्मबैड नाम की जगह पर हुआ था. एबी के पिता का नाम अब्राहम बी डिविलियर्स है जो पेशे से एक डॉक्टर हैं और उनकी माता का नाम मिली है जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करती थीं. आपको बता दें कि एबी के पिता क्योंकि एक डॉक्टर हैं इसलिए अपने बेटे को फिटनेस के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया करते थे. उनके प्रोत्साहन के कारण ही एबी आज क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेनिस, स्विमिंग, रग्बी और गोल्फ जैसे खेल भी खेलते थे. गौतरलब है कि एबी ने अपनी पढ़ाई अफ्रीका ब्वॉयज हाई स्कूल से करते थे और इसी स्कूल में उनके टीममेट फाफ डु प्लेसिस भी पढ़ा करते थे.

एबी डीविलियर्स

कैसे बनाया क्रिकेट को करियर

एबी डीविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय करियर

यूं तो एबी टेनिस, स्विमिंग, रगबी और गोल्फ के बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया. आपको बता दें कि उन्होंने साल 2003 में टाइटंस क्रिकेट टीम के लिए खेला था. उसके बाद उन्होंने नॉर्थर्न आयरलैंड के क्रिकेट क्लब में खेलते हुए खुद साबित किया और अपने देश की अंतरराष्ट्रीय में जगह बना ली. और 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने खुद को न सिर्फ एक बल्ले बल्कि एक फील्डर के तौर पर भी साबित किया.

एबी डीविलियर्स

2007 विश्व कप में डगमगाई थी बल्लेबाजी

एबी की बल्लेबाजी इतनी शानदार थी कि उनके फैंस उनसे काफी उम्मीदें लगाते थे. उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी बल्लेबाजी थोड़ी डगमगाई थी. विश्व कप 2007 में वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और अपने फैंस की उम्मीदों पर बिलकुल भी खरे नहीं उतरे थे. हालांकि उस टूर्नामेंट में उन्होंने एक-दो अच्छी पारियां खेलीं लेकिन वो उनकी प्रतिभा के हिसाब से काफी कम थीं. फिर अगले ही साल 2008 में उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगा कर अपने आलोचकों को चुप करवा दिया. इस टर्निंग प्वॉइंट के बाद उनकी बल्लेबाजी में निखार आया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

एबी डीविलियर्स

2010 से लेकर 2015 तक किया क्रिकेट जगत पर राज

अपने बेहतरीन खेल का नमूना पेश कर उन्होंने 2010 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड अपने नाम किया. फिर 2011 विश्व कप में उन्होंने शानदार पारियां खेलीं. साल 2012 में उनके अपनी टीम का कप्तान बनाया. टीम की कमान संभालने के बाद उनका खेल और संवर गया और वे फिर साल 2014 और 2015 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर बने. फिर साल 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

एबी डीविलियर्स

2015 था रिकॉर्ड ब्रेकिंग इयर

18 जनवरी 2015, वो दिन है जो एबी कभी नहीं भूल सकते. उस दिन उन्होंने विंडीज के गेंदबाजों किया था. उन्होंने वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक और सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने उस मैच में 16 गेंदों का सामना कर अर्धशतक जमाया था और 31 गेंदों का सामना कर शतक ठोका था. ये रिकॉर्ड आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है.

एबी डीविलियर्स

ताजमहल पर किया था गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज

एबी ने डेनिल स्वॉर्ट को साल 2012 में ताजमहल पर शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने पांच सालों तक डेटिंग की थी और फिर शादी का फैसला लिया था. दोनों की शादी साउथ अफ्रीका के बेला-बेला में मार्च 2013 में हुई थी. दोनों के दो बेटे भी हैं जिनका नाम अब्राहम और जॉन है.

एबी डीविलियर्स और उनकी पत्नी

भारतीय खिलाड़ियों ने दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा,"हैप्पी बर्थडे भाई. भगवान तुम्हें सारी खुशियां और अच्छा स्वास्थ दे और तुम्हारे परिवार को ढेर सारा प्यार. जल्द मिलते हैं."

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मिस्टर 360 डिग्री. जल्द आईपीएल में मिलते हैं.

सुरेश रैना ने लिखा- मिस्टर 360 को ढेर सारी बधाई भेज रहे हैं. शानदार जन्मदिन मनाओ. भाई जल्दी मिलते हैं.

एबी डीविलियर्स

आरपी सिंह ने लिखा- विरोधी के तौर पर मैं हमेशा शॉक हो जाता था और टीममेट के तौर पर आपसे सीखता था. आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और आशा करते हैं कि आपको टी-20 विश्व कप खेलता देखें.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details