दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फैन ने पूछा पसंदीदा कप्तान का नाम, हनुमा विहारी ने दिया ये जवाब - Hanuma vihari

हनुमा विहारी ने बताया कि विराट कोहली और एमएस धोनी उनके हिसाब से बेस्ट कप्तान हैं.

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

By

Published : Apr 6, 2020, 6:13 PM IST

हैदराबाद :भारत की टेस्ट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने बताया कि उनके हिसाब से दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन हैं. विहारी ने दो कप्तानों के नाम लिए, उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया.

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में लगे लॉकडाउन के चलते इन दिनों सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं. वे अपने परिवार और सोशल मीडिया के जरिए अपनें फैंस को अपना सारा वक्त दे रहे हैं. ऐसे में ही हनुमा विहारी ने भी ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल-जवाब वाला सेशन रखा.

उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. ऐसे में उन्होंने अपना पसंदीदा वनडे ओपनर, पसंदीदा कप्तान बताए. उन्होंने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया. गौरतलब है कि धोनी और विराट दोनों ही भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक हैं.

धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए आईसीसी के तीनों इवेंट जीते हैं. 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप, 2011 विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती थी.

यह भी पढ़ें- डेब्यू कैप लेते हुए खुश नहीं थे श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

वहीं, मौजूदा कप्तान कोहली भी बेहतरीन कप्तान हैं. भले ही उन्होंने अभी तक आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने कई मुकाम हासिल किए हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details