सिडनी:भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा कि खेल के पारंपरिक प्रारूप में वो अपना योगदान देने और योजनाओं को मैदान पर उतारने के लिए तैयार हैं.
विहारी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ डे/नाइट अभ्यास मैच की दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाने के साथ अपनी कामचालऊ ऑफ स्पिन से एक विकेट लेने में भी सफल रहे.
एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच (डे/नाइट) में उनके छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है.
विहारी ने अभ्यास मैच के बाद कहा, "2018 का (ऑस्ट्रेलिया) दौरा मेरे लिए (इंग्लैंड के बाद) दूसरा विदेशी दौरा था. तब वो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. उस समय हालांकि मैं बहुत ज्यादा योगदान नहीं दे पाया लेकिन अब मैं अपने खेल को लेकर आश्वस्त हूं और टेस्ट श्रृंखला शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं."
भारतीय टीम के लिए आम तौर पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विहारी ने अभ्यास मैचों में चौथे और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय आपके पास अधिक समय होता है. घरेलू मैचों में मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, ऐसे में मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का अच्छा अनुभव है,"
उन्होंने कहा, "जाहिर है, चेतेश्वर पुजारा के साथ बल्लेबाजी करना काफी अलग है. हमारे बीच अच्छी बातचीत होती है और वह मुझे बताते है कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहे है."
अजिंक्य रहाणे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुंबई का ये बल्लेबाज खुलकर खेलना पसंद करता है.
उन्होंने कहा, "रहाणे के साथ बल्लेबाजी करते समय मैंने देखा है कि वह खुल कर खेलना पसंद करते है और उन्हें मैच की स्थिति की अच्छी समझ है."