चेन्नई : पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इटली में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इटली में एक दिन में 1000 लोगों के मौत की खबर है, जो एक रिकॉर्ड है. इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9000 से अधिक हो गई है.
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लॉकडाउन का पालन करने की अपील
बता दें कि अश्विन सोशल मीडिया पर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लोगों को घर के अंदर रहने की गंभीरता समझाने के लिए टि्वटर पर अपना नाम ही बदल लिया है. ट्विटर पर अश्विन का प्रोफाइल नेम रविचंद्रन अश्विन लिखा था लेकिन अब उन्होंने अपना नाम हटाकर इसे 'लेट्स स्टे इंडोर्स इंडिया' कर दिया है.
अश्विन ने किया ट्वीट
अश्विन ने इटली में कोरोनावायरस से ठीक हुए 101 साल के बुजुर्ग की कहानी को इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद बताया है.
अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुश्किल हालात में निकल कर आना इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद."
रिम्मी के वाइस मेयर ग्लोरिया लिसी के मुताबिक मिस्टर पी का जन्म 1919 में हुआ था. वह जब से बीमारी से उबरने लगे तभी से सभी के लिए चर्चा का विषय बन गए.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
इससे पहले भारत सरकार ने कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जो मंगलवार रात से प्रभावी है. ऐसे में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में जोस बटलर को मांकड आउट करने वाली फोटो साझा कर घर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी है.
अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, "किसी ने मुझे ये भेजा और कहा कि इस रन आउट को ठीक एक साल हो गया. अभी पूरा देश लॉकडाउन में है, ये मेरे देश के नागरिकों को याद दिलाने के लिए अच्छी चीज है. बाहर मत निकलिए, अंदर रहिए. सुरक्षित रहिए."