दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रीम स्मिथ बन सकते हैं सीएसए के पहले निदेशक - दक्षिण अफ्रीका

ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक बन सकते हैं. ये पद पहली बार क्रिकेट में शामिल किया गया है.

greame smith

By

Published : Nov 9, 2019, 9:08 PM IST

जोहान्सबर्ग : पूर्व क्रिकेट कप्तान ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेट निदेशक बन सकते हैं. ये पद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में 2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अस्तित्व में आया है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार स्मिथ ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा कि वो उन लोगों में शामिल हैं जिनका इस नए पद के लिए इंटरव्यू लिया गया है.

ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीकी टीम की शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, हाशिम अमला और मोर्ने मोर्केल जैसे खिलाड़ियों का विकल्प खोज पाने में असमर्थ साबित हो रही है. जिसके चलते क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये पद खोज निकाला है जिसमें डायरेकटर ऑफ क्रिकेट की काफी अहम जिम्मेदारियां होंगी.

क्या होता है डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का रोल ?

वैसे तो क्रिकेट में ऐसा कोई पद आज से पहले नहीं रहा है वहीं इसकी शुरूआत क्रिकेट साउथ अफ्रीका कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये पद फुटबॉल से लिया गया है जहां कई क्लबों में मेनेजर के साथ - साथ डायरेक्टर भी होता है. जिसका काम टैलेंट स्काउटिंग, मेनेजर का चयन करना या बर्खास्त करना, भविष्य की नीतियों पर काम करना, टीम की परफॉर्मेंस से जुड़े मुद्दों पर सीधी दखल और प्लानिंग जैसे बाते शामिल हैं.

बता दें कि इसी साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी. हाल ही में भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details