हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने डेथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया. बता दें कि मुंबई के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के दौरान आखिरी 23 गेंद में 67 रन बटोरे थे.
उन्होंने कहा, ''हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे. पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फॉर्म में देखकर अच्छा लगा.''
किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होने वाला था. हमें पता था कि हमें शुरुआती विकेट लेने होंगे और सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ जिसका क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है. पिछले मैच में डेथ ओवरों में गेंदबाजी प्लान के मुताबिक नहीं हुई. इसलिए हमने इस पर बात की और इसे सुधारना चाहते थे.
मैंने बोल्ट और पैटिंसन के साथ ज्यादा नहीं खेला है ऐसे में दोनों से तालमेल बिठाना आसान नहीं रहा. हालांकि अब उन्हें ये आईडिया मिल गया है कि मुझे उनसे क्या चाहिए और मैं भी उन्हें अच्छे से समझने लगा हूं. रन बनाकर अच्छा लगा लेकिन दो अंक अधिक मायने रखते हैं.
रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से आईपीएल में 5000 रन पूरे किए. रोहित अब आईपीएल के टॉप रन गेटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं वहीं उनसे आगे और लिस्ट में टॉप पर 180 मैचों में 5430 रन बनाने वाले विराट कोहली हैं और दूसरे स्थान पर 193 मैच खेलकर 5368 रन बनाने वाले सीएसके के सुरेश रैना हैं. बता दें कि रैना इस साल निजी कारणों के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.