दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांड्या और पोलार्ड को फॉर्म में देखना शानदार : रोहित

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में इस बात का खुलासा किया है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम ने मैच में कहां बाजी मारी. वहीं उन्होंने टीम के स्टार खिलाड़ी पोलार्ड और पांड्या की भी तारीफ की.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Oct 2, 2020, 3:21 AM IST

हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने डेथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया. बता दें कि मुंबई के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के दौरान आखिरी 23 गेंद में 67 रन बटोरे थे.

मुंबई इंडियंस का ट्वीट

उन्होंने कहा, ''हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे. पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फॉर्म में देखकर अच्छा लगा.''

किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होने वाला था. हमें पता था कि हमें शुरुआती विकेट लेने होंगे और सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ जिसका क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है. पिछले मैच में डेथ ओवरों में गेंदबाजी प्लान के मुताबिक नहीं हुई. इसलिए हमने इस पर बात की और इसे सुधारना चाहते थे.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

मैंने बोल्ट और पैटिंसन के साथ ज्यादा नहीं खेला है ऐसे में दोनों से तालमेल बिठाना आसान नहीं रहा. हालांकि अब उन्हें ये आईडिया मिल गया है कि मुझे उनसे क्या चाहिए और मैं भी उन्हें अच्छे से समझने लगा हूं. रन बनाकर अच्छा लगा लेकिन दो अंक अधिक मायने रखते हैं.

मुंबई इंडियंस का ट्वीट

रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से आईपीएल में 5000 रन पूरे किए. रोहित अब आईपीएल के टॉप रन गेटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं वहीं उनसे आगे और लिस्ट में टॉप पर 180 मैचों में 5430 रन बनाने वाले विराट कोहली हैं और दूसरे स्थान पर 193 मैच खेलकर 5368 रन बनाने वाले सीएसके के सुरेश रैना हैं. बता दें कि रैना इस साल निजी कारणों के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details