दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अच्छी पिचें टेस्ट क्रिकेट को बचाने में करेगी मदद' - सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, 'टेस्ट क्रिकेट को अच्छी पिचों की मदद से बचाया जा सकता है'

Sachin tendulkar

By

Published : Aug 25, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:44 AM IST

मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि प्रतिस्पर्धी पिचें टेस्ट क्रिकेट को काफी मदद करेगी जैसा कि एशेज में अब तक पेशकश की गई थी. उन्होंने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत के बावजूद प्रशंसकों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए क्रिकेट रोमांचक होनी चाहिए.

सचिन ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट को अच्छी पिचों की मदद से बचाया जा सकता है, लेकिन ट्रैक फ्लैट और डेड होती है तो टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां बरकरार रहेंगी."

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से क्रिकेट का ये फॉर्मेट काफी रोचक बन सकता है."

सचिन का यह बयान पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, "एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है."

भारतीय क्रिकेट टीम

सचिन ने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन इस फॉर्मेट को दिलचस्प बना सकता है, लेकिन मैच में तभी मजा आता है जब ज्यादा खिलाड़ी प्रदर्शन करें और दर्शक देखने आएं.

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से स्मिथ चोटिल हो गए. यह उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट तब रोमांचक हो रहा था जब जोफ्रा आर्चर उन्हें चुनौती दे रहे थे."

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details