दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

B'day Special: 'पिजन' का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया कोई गेंदबाज

हैदराबाद : पिजन के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का आज 49वां जन्मदिन है. अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान मैक्ग्रा ने पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को परेशान किया. आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम हैं। तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने जब विश्व कप जीता तो वे हर बार टीम का हिस्सा रहे थे.

ग्लेन मैकग्रा (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 9, 2019, 1:49 PM IST

मैकग्रा के टीम में रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वह आखिरी बार 2007 में वर्ल्ड कप खेले और तब भी उनकी टीम ही वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इससे पहले वह 1999 और 2003 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे.

Glenn McGrath


वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनका कोई सानी नहीं. उन्होंने वर्ल्डकप में 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण का नाम आता है जिनके नाम 68 विकेट हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं जिन्होंने 38 मैचों में 55 विकेट लिए.

मैकग्रा ने अपन करियर में 124 टेस्ट मैच खेलते हुए 563 विकेट हासिल किए, वहीं 250 मैचों में 381 विकेट अपने नाम किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details