दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस अफगानी गेंदबाज से है ग्लेन मैक्सवेल को खौफ, पहले मैच में करना होगा सामना

ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि अफगानिस्तान के राशिद खान की गेंद का सामना करना उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है.

glenn maxwell

By

Published : May 28, 2019, 10:08 PM IST

ब्रिस्टल :ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद की चुनौती का सामना करना उनके लिए काफी अहम होगा.

पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के साथ खेलना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सवेल ने कहा,"मुझे लगता है कि इस समय मैं उन्हें चुन सकता हूं. वो काफी मुश्किल गेंदबाज हैं. मैं अब तक जितने भी स्पिनरों के खिलाफ खेला हूं, उनमें से वो सबसे मुश्किल स्पिनर हैं."

राशिद खान
मैक्सवेल ने आगे कहा,"वो और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन, इस समय दो ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जिनके बारे में आप सोचते हैं कि आप उन्हें रोकने जा रहे हैं."बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैक्सवेल और राशिद एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का मानना है कि बीबीएल का अनुभव राशिद को खेलने में काम आएगा.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019: द. अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टेन पहले मैच से बाहर

उन्होंने कहा,"मैं ये सुनिश्वित करना चाहूंगा कि मैं उन पर दबाव बनाऊं ताकि वो अपने लेंथ में बदलाव कर सकें. उनके खिलाफ खेलने का थोड़ा अनुभव काम आएगा लेकिन वास्तव में जब आप उनका सामना करते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल होता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details