नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इन दिनों गौतम गंभीर के बारे में विवादित बयान देकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'गेम चेंजर' में कई खुलासे किए हैं. उसमें उन्होंने गौतम गंभीर के व्यक्तित्व के बारे में भी टिप्पणी की है. इससे गौतम गंभीर नाराज हुए और उन्होंने ट्विटर के जरिए अफरीदी को करारा जवाब दिया है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट किया- शाहिद अफरीदी, तुम बड़े मजाकिया हो यार! खैर, हम अभी भी पाकिस्तानियों को मेडिकल टूरिजम के लिए वीजा दे रहे हैं. मैं खुद आपको मनोचिकित्सक के पास ले जाऊंगा.