दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'क्रिकेट मैच के बजाए प्रदूषण की चिंता करें दिल्ली वाले'

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को मैच की फिक्र न कर शहर के प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए.

GAMBHIR

By

Published : Oct 31, 2019, 8:43 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि दिल्ली में जो लोग रहते हैं उनको क्रिकेट मैच के बजाए वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंता करनी चाहिए. आपको बता दें कि कहा जा रहा था कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला टी-20 मैच प्रभावित हो सकता है. ये मैच 3 नवंबर को होने वाला है.

भारतीय क्रिकेट टीम

गंभीर ने कहा,"ये मामला बहुत संगीन है. क्रिकेट मैच न हो पाने से बड़ा मुद्दा यहां का वायु प्रदूषण है. लोगों को प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए न कि क्रिकेट मैच की. न केवल एथलीट्स के लिए है बल्कि ये दिल्लीवासियों के लिए भी चिंता का विषय है. मैच बहुत छोटी बात है."

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली पांचवीं टीम बनी स्कॉटलैंड

मंगलवार को कहा गया था कि भारतीय टीम प्रदूषण के कारण आउटडोर ट्रेनिंग नहीं करेगी और वे अपना वक्त जिम में बिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details