हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो वीडियो उनके इंटरव्यू का है जिसमें वे अपनी पसंदीदा डिश का नाम ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस वीडियो का मजेदा कैप्शन भी लिखा है.
उन्होंने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा- अगर सेहत और पोषण प्राथमिकता न होती तो मैं रोज ये सब खाता. आपका क्या कहना है?
उस वीडियो में गौरव कपूर ने गंभीर से पूछा कि वो कौन सी पांच चीजें है जिनमें पोषण होता तो आपको रोज खाते. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "छोले भटूरे, आलू पूरी, पापड़ी गोलगप्पे, मटर पनीर और बटर चिकन."
यह भी पढ़ें- विराट इस दौड़ में बहुत आगे हैं.. बाबर के साथ तुलना पर बोले आकाश चोपड़ा
गौरतलब है कि कोरोनावायरस से जंग में गंभीर भी लोगों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ने कोरोनावायरस मरीजों के लिए 50 आइसोलेशन बेड्स का वॉर्ड भी बनाया है जिसमें मरीजों के लिए 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा है.