दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गंभीर ने अफरीदी को दिलाई POK की याद, ट्वीट कर पूर्व कप्तान को कहा 'बेटा' - शाहिद अफरीदी

आर्टिकल 370 के हटने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया था जिसका गौतम गंभीर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

GAMBHIR

By

Published : Aug 6, 2019, 12:28 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के स्टार पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने शाहिद अफरीदी को सोशल मीडिया पर 'बेटा' कह कर बुलाया है.

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है. कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं. जय हिंद! भारत को बधाई ! कश्मीर मुबारक!

उसके बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा - कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। जैसे हम सभी के पास आजादी का अधिकार है, वैसे ही उन्हें भी मिले. यूएन का गठन आखिर क्यों हुआ? क्या वो सो रहा है. कश्मीर में मानवता के खिलाफ जो बिना उकसावे के अपराध और दखलअंदाजी की जा रही है उसे देखना जरूरी है. अमेरिका के राष्ट्रपति को मध्यस्थता करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

जिसके बाद गौतम गंभीर ने खास शाहिद अफरीदी के लिए ट्वीट लिखा, उनका ये ट्वीट वायरल भी हो गया. उन्होंने लिखै- अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं बिना किसी वजह के अकारण आक्रामकता के साथ. ये मानवता के खिलाफ अपराध है. इन्होंने काफी कुछ कहा, लेकिन ये बताना भूल गए कि ये सब पीओके में हो रहा है. चिंता मत करो, इसे भी सुलझाएंगे बेटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details