दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली ने स्तन कैंसर को हराने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया ने स्तन कैंसर से जंग जीतने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

सौरव गांगुली

By

Published : Nov 22, 2019, 11:24 PM IST

कोलकाता: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन एक कैंसर ट्रस्ट ने स्तन कैंसर से जान बचाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से खेले जा रहे मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव अविषेक डालमिया ने स्तन कैंसर से जंग जीतने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित किया.

भारत और बांग्लादेश का यह पहला दिन-रात का टेस्ट मैच है. मैच के पहले दिन सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे.

सौरव गांगुली दर्शकों के साथ सेल्फी लेते हुए

भारत और बांग्लादेश के पहले दिन-रात टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. ईशांत के पांच विकेट के दम पर भारत ने दिन के दूसरे सत्र में ही बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया.

ईशांत ने 2007 के बाद अपने घर में पहली बार पांच विकेट लिए हैं. भारत ने स्टम्प्स तक बांग्लादेश पर 68 रनों की बढ़त ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details