हैदराबाद:अंबाती रायडू को पिछले काफी समय से नंबर चार के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था. भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने यह कह भी दिया था कि रायडू भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन पिछले कुछ सीरीज में जिस तरह का उनका परफॉर्मेंस रहा है उसे देखकर शायद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर रखना ही सही समझा.
आपको बता दें कि रायडू ने 2001-02 भारतीय क्रिकेट में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी, अंबाती ने हैदराबाद के लिए खेल कर अपने करियर का आगाज किया था. मजबूत घरेलू फॉर्म के चलते रायडू को भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान बनाया गया था.
महेन्द्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू लेकिन मैदान पर घटनाओं और विवादों से रायडू का गहरा नाता रहा हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रायडू को 2007 में बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के साथ अपने हस्ताक्षर करने के लिए भारतीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन 2009 में एक आम माफी के प्रस्ताव के बाद उसे भारतीय घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की इजाजत दी गई.
आपको बता दें कि रायडू के साथ के खिलाड़ी तीन-तीन विश्वकप खेल चुके हैं लेकिन रायडू को 2019 विश्वकप की टीम में भी जगह नहीं मिली हैं. ऐसे में उनका विश्वकप खेलने का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा हैं.
रायडू ने अपना पहला एक दिवसीय अंतररार्ष्ट्रीय क्रिकेट मैच 24 जुलाई 2013 को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ खेला था और अपने टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 07 सितम्बर 2014 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ खेलकर थी.
विश्वकप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के नाम इस प्रकार
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा.