नई दिल्ली : साथ ही गम्भीर ने आईसीसी को आड़े हाथों लेते हुए उससे कहा है कि उसका काम कोई क्या पहन रहा है यह देखना नहीं है. गंभीर ने कहा कि, "आईसीसी का काम सही तरीके से क्रिकेट को चलाना है, न कि ये देखना कि कौन क्या पहन रहा है और किसके शरीर पर किसका लोगो है."
टी-20 विश्व कप-2007 और वनडे विश्व कप-2007 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे गंभीर ने कहा कि आईसीसी को देखना चाहिए कि टूर्नामेंट में रन ज्यादा बन रहे हैं और पिचें बल्लेबाजों की मददगार हैं. उन्होंने कहा, "आईसीसी को देखना चाहिए कि टूर्नामेंट में 300-400 रन नहीं बनने चाहिए. आईसीसी का काम ऐसी पिचें बनाने पर होना चाहिए , जो गेंदबाजों की भी मददगार हों न कि ऐसी स्थिति जो सिर्फ बल्लेबाजों की मददगार हों. इस लोगो के मुद्दे को काफी ज्यादा तवज्जो दी जा रही है."