दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के विश्व चैम्पियन बनने पर कई दिग्गजों ने उठाए सवाल

फाइनल में सुपर ओवर टाई होने के बाद ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन घोषित किया गया. क्रिकेट जगत के दिग्गज ICC के इस नियम पर कई सवाल उठा रहे हैं.

ICC

By

Published : Jul 15, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Jul 15, 2019, 1:31 PM IST

लंदन: इंग्लैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर तक चले मुकाबले में मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता है वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया. जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी. सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया. हालांकि क्रिकेट जगत के दिग्गज ICC के इस नियम पर 'गंभीर' सवाल भी उठा रहे हैं.

भारत के ही पूर्व क्रिकटर गौतम गंभीर ने कहा, "खेल के विजेता का फ़ैसला सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाले के आधार पर हुआ. आईसीसी का ये बेतुका नियम है. टाई होना चाहिए था. मैं दोनों टीमों को बधाई दूंगा जिन्होंने बेहतरीन फ़ाइनल खेला. दोनों विजेता हैं."

सौजन्य: ट्विटर

कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी लिखा कि न्यूजीलैंड ने लगातार दो फाइनल मैच गंवाए, दूसरा फाइनल कम बाउंड्री लगाने की वजह से गंवाया. न्यूजीलैंड के साथ हमदर्दी न होना नामुमकिन है. इस टीम ने दिल जीते हैं.

सौजन्य: ट्विटर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, "मैं उस नियम से सहमत नहीं हूं. लेकिन नियम तो नियम होते हैं. इंग्लैंड को आख़िरकार वर्ल्ड कप जीतने की बधाई. मेरी सहानुभूति कीवियों के साथ है, जो आख़िर तक लड़े. बढ़िया खेल."

सौजन्य: ट्विटर

गौरतलब है कि इंग्लैंड पहली बार विश्व कप जीता है. क्रिकेट को 23 साल बाद वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिला है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details