मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चा होती रही है. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल से धोनी के बारे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन इस समय आईपीएल ही स्थगित कर दिया गया है. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि धोनी के बारे में जानने के लिए सीधे उनसे पूछना चाहिए.
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जिसको भी उनके बारे में जानना है वो सीधे उनसे पूछे
रोहित ने हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए कहा, "जब धोनी खेल नहीं रहे होते हैं तो वो रडार के बाहर चले जाते हैं. वो अंडरग्राउंड हो जाते हैं. जिसको भी उनके बारे में जानना है वो सीधे उनसे पूछे. आप सीधे उनके पास जा सकते हैं. आप जानते हैं कि वो रांची में रहते हैं. आप अभी नहीं जा सकते लेकिन बाद में जा सकते हैं. आप कार, बाइक या फ्लाइट से जा सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं कि आप क्या करने वाले हैं खेलेंगे या नहीं?"
उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि उनके साथ क्या हो रहा है. हमने उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी है. विश्व कप का आखिरी मैच जुलाई में था तब से लेकर अब तक हमने उनके बारे में कुछ नहीं सुना."
आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है और ऐसे में धोनी के लिए भारतीय टीम में वापसी की संभावना भी क्षीण पड़ गयी है. उन्होंने कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि वो चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से मार्च में जुड़े थे. जहां पर वो जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे.