लाहौर : इंग्लैंड की टीम आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो के साथ मैदान पर उतरेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक वेबसाइट ने महमूद के हवाले से कहा, " इस कदम (ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट) के लिए मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रशासन को सलाम करना चाहूंगा और इंग्लैंड को भी, जो इस अभियान से जुड़ रहा है. इसलिए मैं पीसीबी को भी सलाह दूंगा कि वे भी ऐसी ही घोषणा करें."
उन्होंने कहा, " हमारे इस्लाम में 1400 साल पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सभी इंसान बराबर हैं और जाति, रंग या धन के आधार पर किसी का कोई वर्चस्व नहीं है. इस वजह से हमें ऐसी सभी गतिविधियों में सबसे आगे रहना चाहिए."
आपको बता दें कि नस्लवाद के विरोध में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 'ब्लैक लाइव मैटर' का लोगो लगाकर उतरेंगी. ये लोगो खिलाड़ियों की कमीज पर होगा. इसके जरिए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ी नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाएंगे.