दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

58वें जन्मदिन से 6 दिन पहले पूर्व क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर ने की खुदकुशी - VB Chandrasekhar

25 वर्ष की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर ने चेन्नई में खुदकुशी कर ली है.

वीबी चंद्रशेखर

By

Published : Aug 16, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:10 AM IST

चेन्नई :टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नेशनल सेलेक्टर वीबी चंद्रशेखर ने गुरुवार को चेन्नई में दम तोड़ दिया. पहले खबर आ रही थी कि उनका निधन कार्डिक अरेस्ट के चलते हुआ लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने खुदकुशी कर ली है.

देखिए वीडियो

तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने 58वें जन्मदिन के छह दिन पहले ही दम तोड़ दिया है. आपको बता दें कि वीबी चंद्रशेखर ने साल 1988 से 1990 के बीच 7 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला खूब चलता था.

उन्होंने 81 मैचों में 4999 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 237 नाबाद रनों का था. योग्य इंजीनिय चंद्रशेखर ने 25 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला मैच खेला था. उनके नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड था. इतना ही नहीं उन्होंने ईरानी कप में तमिलनाडु के लिए 56 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड को ऑलआउट

चंद्रशेखर ने साल 1990 में न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेली थी जिसके बाद वे भारत के लिए कभी नहीं खेले. क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के कोच ग्रेग चैपल थे, तब नेशनल सेलेक्टर भी बने. फिर उन्होंने कमेंट्री में अपना हाथ आजमाया था.
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details