दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन इडरिच का निधन - john edrich latest news

बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉन इडरिच ने अपने 77 टेस्ट मैचों के करियर में इंग्लैंड के लिए 5000 से अधिक रन बनाए थे.

john edrich
john edrich

By

Published : Dec 25, 2020, 6:33 PM IST

लंदन :इंग्लैंड पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन इडरिच का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

बाएं हाथ के बल्लेबाज इडरिच ने अपने 77 टेस्ट मैचों के करियर में इंग्लैंड के लिए 5000 से अधिक रन बनाए थे. 1963 से 1976 के बीच वह इंग्लैंड के लिए खेले थे.

एक टेस्ट में इडरिच इंग्लैंड के कप्तान भी थे. इडरिच वनडे इतिहास के पहले मैच का हिस्सा थे और उनके नाम से इस फॉरमेट का पहला चौका जड़ने का रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें- FIFA ने 32 टीमों के महिला विश्व कप के कोटे की घोषणा की

सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इडरिच ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 39 हजार से अधिक रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details