दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटरों ने की अश्विन के शतकीय पारी की सराहना - ashwin

ये तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अपने करियर में तीसरी बार ऐसा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

FORMER CRICKETERS PRAISES RAVICHANDRAN ASHWIN'S GRITTY INNINGS
FORMER CRICKETERS PRAISES RAVICHANDRAN ASHWIN'S GRITTY INNINGS

By

Published : Feb 15, 2021, 7:29 PM IST

चेन्नई : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी की कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की है.

ये तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अपने करियर में तीसरी बार ऐसा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

बल्लेबाजी के दौरान अश्विन

अश्विन से पहले भारत के विनोद मांकड ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस मैदान पर तथा पोली उमरीगर ने 1961-62 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने और शतक बनाए थे.

भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने कहा, "जो व्यक्ति कथित रुप से टर्निग पिचों पर विकेट लेता है उसने दूसरी पारी में शतक जड़ा. बहुत बढ़िया अश्विन."

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने कहा, "ये पारी काफी विशेष थी. बेहतीन क्रिकेट का प्रदर्शन."

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, "चेपक स्टेडियम और पूरा देश आपकी सराहना करता है. अश्विन ने हरफनमौल प्रदर्शन किया."

टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, "बेहतरीन पारी. अश्विन ने दिखा दिया कि ऐसी पिच पर कैसे बल्लेबाजी करते हैं. बहुत बढ़िया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details