चेन्नई : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी की कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की है.
ये तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अपने करियर में तीसरी बार ऐसा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
अश्विन से पहले भारत के विनोद मांकड ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस मैदान पर तथा पोली उमरीगर ने 1961-62 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने और शतक बनाए थे.