दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल बने HPCA के अध्यक्ष - एचपीसीए

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे अरुण धूमल को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. बता दे अरुण धूमल के बड़े भाई अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके है.

Arun dhumal

By

Published : Sep 28, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:44 AM IST

धर्मशाला: केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) का अध्यक्ष चुना गया है. एक ही नामांकन होने से उनका निर्विरोध चयन हुआ .

आपको बता दे कि वीरवार को अध्यक्ष पद के लिए अरुण धूमल का ही एकमात्र नामांकन आया. धूमल के नेतृत्व वाली समिति के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे को अब बीसीसीआई में किसी पद का दावेदार माना जा रहा है. वह 23 अक्टूबर को प्रस्तावित बीसीसीआई की एजीएम में पदाधिकारी या महत्वपूर्ण माने जाने वाली शीर्ष परिषद के सदस्य बन सकते हैं. धूमल ने इस मौके पर राज्य में विश्व स्तरीय स्टेडियम बनवाने के लिए अपने बड़े भाई का शुक्रिया किया.

धूमल ने कहा, "राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए किये गये अनुराग ठाकुर के कार्यों के लिए हमें शुक्रगुजार रहना चाहिए। धर्मशाला का नाम अब दुनिया भर में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां अनुराग जी के नेतृत्व में विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण हुआ है."

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details