दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अगर मैं सट्टेबाजी करता तो इस बार एशेज में पैसा नहीं लगाता' - एशेज सीरीज

एशेज सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि ये एक शानदार सीरीज होने वाली है.

Steve Waugh

By

Published : Jul 28, 2019, 3:12 PM IST

लंदन : एशेज सीरीज एक अगस्त से शुरू होने वाली है. इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि इस बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास एशेज सीरीज को बराबरी करने का मौका है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के 18 सालों बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. इससे पहले वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में सीरीज 4-1 से जीत दर्ज की थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव वॉ ने कहा, 'मेरा मानना है कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए छह हफ्तों में पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ा काम होगा और इसका पूरी सीरीज पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है, जैसे अगर जिम्मी एंडरसन चोटिल हो जाए या फिर मिशेल स्टार्क चोटिल हो जाए तो इससे लाइन-अप पर काफी प्रभाव पड़ सकता है.'

एशेज सीरीज

उन्होंने कहा, 'टीम में गहराई महत्वपूर्ण होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि अगर मैं सट्टेबाजी करने वाला व्यक्ति होता तो मैं किसी भी टीम का समर्थन नहीं करता क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जीतने वाला है. मुझे लगता है कि ये एक शानदार सीरीज होने वाली है.'

ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेंटरिंग कर रहे वॉ ने कहा, 'ये अजीब बात है कि ऑस्ट्रेलिया इतने लंबे समय तक इंग्लैंड में क्यों नहीं जीता लेकिन खिलाड़ियों को उनकी सलाह इतिहास बनाने वाली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details