साउथैम्पटन : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच इस टी20 मुकाबले में राष्ट्रीय टीम के कप्तान एरोन फिंच की नेतृत्व वाली टीम (फिंच एकादश) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए उपकप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम (कमिंस एकादश) जब छठे ओवर में बल्लेबाजी कर रही थी तब बारिश ने खलल डाला और आगे का खेल संभव नहीं हुआ.
टीम का स्कोर इस समय 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन था. इससे पहले फिंच एकादश के लिए फिंच और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 75 रन की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी दो और अभ्यास मैच खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज चार सितंबर से शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी है.
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान गेंद को चमकाने के लिए अपने खिलाड़ियों को सिर, चेहरे और गर्दन से पसीने के इस्तेमाल से रोक दिया है. हालांकि खिलाड़ी शरीर के पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं और गेंद पर लगा सकते हैं. सीए ने कहा है कि उसने ऐसा बोर्ड की चिकित्सा सलाह के आधार पर किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पहले ही कोविड-19 महामारी से बचने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंध लगा चुका है.