दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvsAUS: 'अपनी काबिलियत पर विश्वास करने की वजह से ही टीम का प्रदर्शन हुआ बेहतर' - ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले फिंच ने कहा, 'जब आपके पास अनुभवी टीम होती है तो आप विपक्षी टीम को तगड़ा झटका दे सकते हो. किसी और का गेम खेलना मुश्किल होता है, आपको अपनी योजना और स्टाइल पर भरोसा रखना होता है.'

i am happy

By

Published : Jun 25, 2019, 9:55 AM IST

लंदन: आईसीसी विश्व कप-2019 की तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि अपनी काबिलियत पर विश्वास रखने के कारण उनकी टीम हाल के समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई है.

देखिए वीडियो

इंग्लैंड ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया और फिर अपने घर में हुई सीरीज में 5-0 से दमदार जीत दर्ज की. विश्व कप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से होगा.

फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले , "पिछले साल हमने इंग्लैंड को उसी के गेम में मात देने की कोशिश की, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली. हम सीरीज में पिछड़ गए. हमारी टीम कम अनुभवी थी और उस समय वनडे टीम में कई बदलाव हो रहे थे."

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

फिंच ने कहा, "जब आपके पास अनुभवी टीम होती है तो आप विपक्षी टीम को तगड़ा झटका दे सकते हो. किसी और का गेम खेलना मुश्किल होता है, आपको अपनी योजना और स्टाइल पर भरोसा रखना होता है."

कप्तान ने यह भी माना कि उनकी टीम ने हर डिर्पाटमेंट में खुद को बेहतर किया है. फिंच ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमारी टीम में सही संतुलन है. हम बल्ले और गेंद से सही क्रिकेट खेल रहे हैं. हम फील्डिंग भी अच्छी कर रहे हैं। कुल मिलाकर हम बेहतर हो रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details