क्राइस्टचर्च: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है.न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिद में गोलीबारी होने के कारण ये फैसला लिया गया है . जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त बाग्लादेश क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी.
न्यूजीलैंड की स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोलीबारी के दौरान एक मस्जिद में कई लोग हताहत हुए हैं. जबकि दूसरी मस्जिद को खाली करा लिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा, ''गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई. बेहद डरावना अनुभव था.''
मस्जिद में ऐक्टिव शूटिंग की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ मस्जिद से निकल आए. सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यू जीलैंड दौरे पर है. शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्रिस्टचर्च में ही खेला जाना था लेकिन हम इस हमले के कारण ये मैच रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड इस सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना ली थी
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी हमले की वजह से कोई मैच रद्द हुआ हो. 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद उनके बीच जारी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था और इस हमले का पाकिस्तान में क्रिकेट पर बहुत बूरा प्रभाव पड़ा था. ये ही वजह थी कि इस हमले के बाद सिर्फ दो देशो ने ही क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया हैं.