दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC महिला टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित, जानिए टीम इंडिया का शेडयूल

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.

ICC women t 20 logo

By

Published : Sep 8, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:54 PM IST

दुबई: आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. थाईलैंड और बांग्लादेश के रविवार को टूनार्मेंट के लिए क्वालीफाई करने के साथ ही इस वैश्विक फ्लैगशिप टूनार्मेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के नाम तय हो गए हैं.

बांग्लादेश की महिला टीम ने स्काटलैंड में आयोजित क्वालीफाईंग इवेंट में जीत हासिल की और अब वह विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में रखी गई हैं. इस ग्रुप में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं.

देखिए वीडियो

दूसरी ओर, 12 साल पहले अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाली थाईलैंड की टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया. इस टीम को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ रखा गया है.

आईसीसी विश्व कप 2020 लोकल आर्गनाइजिंग कमिटी के सीईओ निक हाक्ले ने अपने बयान में कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वैश्विक आयोजन में बांग्लादेश और थाईलैंड का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि सभी टीमों को आस्ट्रेलिया में भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा."

थाईलैंड की टीम क्वालीफाईंग टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही लेकिन उसे बांग्लादेश के हाथों 70 रनों से हार मिली. अब थाई टीम अपने पहले मैच में 22 फरवरी को वेस्टइंडीज का सामना करेगी.

दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम का सामना मौजूदा चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज में 2018 में आयोजित पिछले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों में से शीर्ष-8 टीमों को अगले विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मिला था.

टूनार्मेंट के पहले मैच में भारत का सामना 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा. टूनार्मेंट का फाइनल मेलबर्न में 8 मार्च को खेला जाएगा. इसी दिन इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है.

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ही पुरुष टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूनार्मेंट 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक खेला जाएगा.

इसमें भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है और इसी दिन टूनार्मेंट के उद्घाटन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details