मुंबई :फारूख इंजीनियर ने हाल ही में भारतीय सेलेक्टर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विश्व कप के दौरान कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसी थी जिसके बाद अनुष्का काफी भड़क गई थीं. एक्ट्रेस ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निकाल दी थी. इसके बाद पूर्व विकेटकीपर इंजीनियर ने शर्मा से माफी मांग ली.
मिसेज कोहली के मुंहतोड़ जवाब के बाद फारूख इंजीनियर ने लिया यू-टर्न, यूं दी सफाई - फारूख इंजीनियर
फारूख इंजीनियर ने कहा कि जो कुछ भी उन्होंने कहा था वो भारतीय सेलेक्टर्स के बारे में कहा था. अनुष्का शर्मा को इसमें खींचा गया था.
anushka
यह भी पढ़ें- फैन को मिला नई-नवेली बुलेट पर माही का ऑटोग्राफ, देखें VIDEO
गुरुवार को फारूख ने कहा था,"विश्व कप के मैचों के दौरान वे (सेलेक्टर्स) अनुष्का शर्मा के लिए चाय ला रहे थे." इसके बाद अनुष्का शर्मा काफी भड़क गईं और उन्होंने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस ने ये भी कहा दिया कि पहले वे सब कुछ सुन पर चुप रह जाती थीं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे कमजोर हैं.
Last Updated : Nov 1, 2019, 12:35 PM IST