हैदराबाद :कोरोनावायरस महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. पाकिस्तान को इंग्लैंड को खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है. मैनचेस्टर में 5 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होगी. कोविड-19 के कारण आईसीसी ने कई नए नियम बनाए हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे ईद उल अजहा मनाते दिख रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं और लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. साथ ही कुछ फैंस ने उनको ईद मुबारक भी कहा है.
गौरतलब है कि खिलाड़ियों को ट्रोल इसलिए किया गया क्योंकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और न ही उन्होंने मास्क पहने हुए थे. हालांकि वे इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल में रह रहे हैं. साथ ही जब वे इंग्लैंड पहुंचे थे तब उनके टेस्ट भी हुए थे.