लाहौर : पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 7 फरवरी से 11 फरवरी तक खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच अप्रैल में खेला जाएगा. वहीं अप्रैल में ही पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ एकमात्र वनडे मैच भी खेलेगी.
आसिफ ने इस टूर्नामेंट में झटके सर्वाधिक विकेट
बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा आसिफ और अशरफ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. आसिफ ने कायद ए आजम ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए थे. वहीं, अशरफ ने सेंट्रल पंजाब टीम के लिए तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे.
आसिफ ने 2018 में दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने छह विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक पांच टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया
पाकिस्तान क्रिकेट का ट्वीट इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
टीम : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, इमाम उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, बिलाल आसिफ, नसीम शाह, फहीम अशरफ