जोहान्सबर्ग :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ आईसीसी कार्रवाई कर सकती है. इसके पीछे वजह ये है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के फील्डर्स से मैदान पर बहस की थी.
ICC कर सकती है प्रोटीज कप्तान के खिलाफ कार्रवाई, मैच के दौरान की थी ऐसी हरकत - साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में प्रोटीज कप्तान फाफ डु प्लेसिस और इंग्लिश विकेटकीपर जोस बटलर के बीच बहस हो गई थी.
Faf du Plessis
आपको बता दें कि 57वें ओवर में जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी तब सैम करन की गेंद फाफ को लग गई थी. इसके बाद वे स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर समेत इंग्लैंड के अन्य फील्डर्स से बहस करने लगे. इतना ही नहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को फाफ ने कंधे से धक्का देने की भी कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें- 'टीम बस में अब भी खाली रहती है माही भाई की सीट'
आपको बता दें फिजिकल कॉन्टैक्ट लेवल 1 और लेवल 2 का ऑफेंस है. इससे खिलाड़ी को सस्पेंड किया जा सकता है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:23 AM IST