हैदराबाद:भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज खलील अहमद को भले ही भारतीय टीम में विश्व कप के लिए अंतिम-15 में नहीं चुना गया हो, लेकिन वे अभी भी सेलेक्टर्स के रडार में मौजूद हैं. सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था और खलील अहमद सहित नवदीप सैनी, अवेश खान और दीपक चाहर को नेट बॉलर के तौर पर इंग्लैंड ले जाने का फैसला लिया गया.
Exclusive: विश्व कप टीम में चयन को लेकर, खलील अहमद की पहली प्रतिक्रिया - आईपीएल
भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज खलील अहमद को भले ही भारतीय टीम में विश्व कप के लिए अंतिम-15 में नहीं चुना गया हो, लेकिन वे अभी भी सेलेक्टर्स के रडार में मौजूद हैं. भारतीय टीम के लिए 8 एकदिवसी और नौ टी-20 मुकाबले खेल चुके खलील अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
Exclusive Interview with Indian Left Arm Pacer Khaleel Ahmed
खलील अहमद फिलहाल आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली बार उन्हें मौका मिला और शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी झटके.
भारतीय टीम के लिए 8 एकदिवसी और नौ टी-20 मुकाबले खेल चुके युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आइए जानते हैं इस बातचीत से जुड़े कुछ खास बिंदु.
- विश्व कप के लिए नाम आना बड़ी बात
- विश्व कप चयन को लेकर नर्वस थे खलील अहमद
- जहीर खान को आदर्श मानते हैं खलील
- टीम इंडिया का प्रमुख गेंदबाज बनना सपना
- रोहित शर्मा हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज
- मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे डेंजर टीम
Last Updated : Apr 17, 2019, 2:34 PM IST