जोधपुर : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. आपको बता दें कि रवि को वर्ल्ड अंडर-19 इलेवन टीम में जगह मिली है. रवि को ये जगह इस वर्ष संपन्न हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर दी गई है. उनके इस टीम में चयन होने पर आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी उन्हें बधाई दी. हालांकि इस टीम की घोषणा कुछ समय पहले हो गई थी रवि को खुद इसकी जानकारी देर से मिली.
आईसीसी द्वारा घोषित इस अंडर-19 वर्ल्ड इलेवन में रवि बिश्नोई के अलावा भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य यशस्वी जायसवाल व कार्तिक त्यागी को भी जगह मिली है. इस टीम में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा सहित अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.
रवि ने ईटीवी भारत से कहा है कि वर्ल्ड इलेवन में जगह पाना उनके लिए बड़ा ब्रेक थ्रू है. रवि ने बताया कि आईपीएल को लेकर अभी कोई डेट डिसाइड नहीं हुई है लेकिन वो अनलॉक होने के बाद से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और कभी भी उन्हें अगर मौका मिलता है तो वो अपना प्रदर्शन अच्छा करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें- रेप के आरोपों पर शोएब अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीम मैनेजमेंट ने छुपाई बात
रवि ने कहा कि जो नए क्रिकेटर आ रहे है उनको सिर्फ कड़ी मेहनत से ही आगे जगह मिल सकती है इस पर ध्यान देनाा चाहिए. गौरतलब है कि रवि ने वर्ल्ड अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था इसके अलावा आईपीएल में रवि को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद रखा है लेकिन और उनका के चलते फिलहाल आईपीएल शुरू होने की तिथि घोषित नहीं की गई है ऐसे में अब रवि जोधपुर में एकेडमी में पसीना बहा रहे हैं.