नोएडा : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड, आईपीएल में इस सीजन अपनी टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) से जुड़ने और भारत में अपनी लोकप्रियता से जुड़े मुदो पर अपने अनुभव साझा किए.
डेब्यू से अब तक खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या किया?
राशिद खान ने कहा, ''जब मैंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अक्टूबर 2015 को डेब्यू किया था और फिर वर्ल्डकप खेला था तो उस समय मेरा वजन ज्यादा था. मेरा फिटनेस उस स्तर पर नहीं था जितना होना चाहिए लेकिन जब मैंने लीग में हिस्सा लेना शुरू किया और खिलाड़ियों से मिला. फिर मुझे पता चला कि मुझे कौन से लेवल पर पहुंचना होगा. अगर बड़ा क्रिकेट खेलना है तो आपको फिट रहना जरुरी है. मैं लीग और देश के लिए भी खेल रहा था. CPL 2017 में मुझे अहसास हुआ कि मुझे अपने आपको बदलना होगा. उसके बाद मैंने नॉन, बिरयानी, मिठाई और कई चीजों को खाना बंद कर दिया. उसके बाद लगभग दो साल तक मैंने कुछ नहीं खाया. फिटनेस पर ज्यादा फोकस किया. इससे मेरा फिटनेस लेवल बढ़ा और मैं इसे महसूस कर सकता है.''
हैदराबाद की बिरयानी टेस्ट की?
हां, बिरयानी बहुत फेमस है. मैने जब पहला सीजन खेला था तब मैंने खाया था. फिर उसके बाद मैंने सब खाना बंद कर दिया था.
इतने कम समय में आपके पास रिकॉर्ड तोड़ विकेट हैं कुछ खास तैयारी करते हैं?
नहीं मेरे दिमाग ऐसा कुछ नहीं होता. बस फोकस गेम पर होता है. जो टीम की जरुरत होती है वैसा करता हूं. जो भी टीम हो उसके लिए मेहनत करता हूं. तीनों विभागों में अपना बेस्ट देना चाहता हूं. कोशिश ये रहती है कि पिछले प्रदर्शन से और अच्छा करूं.
अफगानिस्तान का होमग्राउंड भारत में है, कोई यादगार लम्हा फैंस के साथ?
राशिद ने कहा, ''मैं जहां भी गया हूं हर जगह मुझे लोगों से प्यार मिला है लेकिन एक बार देहरादून के मसूरी में गया था. जहां मैं रेस्टोरेंट में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बैठा था जहां पर एक बच्ची ने मेरे गाल पकड़कर पूछा कि मैं ख्वाब देख रहां हूं या ये हकीकत है. इससे पता चलता है कि आपको लोग कितना प्यार करते हैं.