दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ज्यादा गर्मी के कारण न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच के पहले दिन ही खेल रद्द किया - खेल रद्द

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने तापमान के 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने की आशंका जताई थी. इसी को देखते हुए पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है.

Newzealand Heat
Newzealand Heat

By

Published : Dec 20, 2019, 2:14 PM IST

मेलबर्न : अत्यधिक गर्मी की भविष्यवाणी के बाद न्यूजीलैंड ने विक्टोरिया एकादश के साथ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया है. ये मैच शुक्रवार को शुरू होना था. ये मैच शुक्रवार और रविवार को खेला जाना था. पहले से ही इसमें एक दिन का ब्रेक का प्रावधान रखा गया था.

गर्मी में मैच खेलते खिलाड़ी

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने तापमान के 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने की आशंका जताई थी. इसी को देखते हुए पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है.

अब न्यूजीलैंड टीम शनिवार सुबह अभ्यास करेगी, जब तापमान अपेक्षाकृत कम 23 डिग्री होगा. इसके बाद कीवी टीम रविवार को स्कॉच कॉलेज में मैच खेलेगी. रविवार को हालांकि तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.

कीवी टीम टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया में है. पर्थ में खेले गए दिन-रात के टेस्ट में कीवी टीम को 296 रनों से करारी हार मिली थी. वह मैच 40 डिग्री तापमान के बीच खेला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details